दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। पैसों के लेनदेन को लेकर हुए विवाद ने एक युवक की जान ले ली। लार्डगंज थाना क्षेत्र के रविनगर गढ़ा फाटक निवासी इंद्रकुमार अहिरवार (35 वर्ष) ने दो लोगों द्वारा की गई मारपीट और अपमान से व्यथित होकर जहरीली वस्तु का सेवन कर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने जांच के बाद एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दूसरा फरार है।
थाना लार्डगंज को मेडिकल कॉलेज जबलपुर से सूचना मिली थी कि बीती रात 8:45 बजे इंद्रकुमार अहिरवार को जहर पीने के बाद उनके भाई उमाशंकर अहिरवार उपचार के लिए लेकर पहुंचे थे, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की। जांच के दौरान परिजनों ने बताया कि इंद्रकुमार ने घर लौटकर मां पार्वती बाई और भाई उमाशंकर से कहा कि उसने जहर पी लिया है। परिजन घबराकर उसे विक्टोरिया अस्पताल ले गए, जहां से उसे मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया।
रास्ते में उसने बताया कि गोलबाजार निवासी हर्ष चौधरी ने पैसों के विवाद में उसके साथ मारपीट की थी और उसी दिन रानीताल निवासी गगन सोनकर ने भी घर की पुताई के पैसों को लेकर झगड़ा कर मारपीट की थी। इंद्रकुमार ने कहा कि लगातार हुई इन घटनाओं से वह बेहद अपमानित और दुखी था, जिसके कारण उसने जहर का इंजेक्शन पी लिया। इलाज के दौरान रात करीब 10:30 बजे उसकी मौत हो गई।
मर्ग जांच में पुलिस को यह स्पष्ट हुआ कि दोनों आरोपियों द्वारा मारपीट और बेइज्जती किए जाने से आहत होकर इंद्रकुमार ने आत्महत्या की। पुलिस ने आरोपियों हर्ष चौधरी निवासी रविनगर गढ़ा फाटक लार्डगंज और गगन सोनकर निवासी रानीताल लार्डगंज के खिलाफ धारा 108 बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपी हर्ष चौधरी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि गगन सोनकर की तलाश जारी है।
