दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। पुलिस ने देर रात शहर के दो अलग-अलग इलाकों में दबिश देकर जुआ खेल रहे 8 जुआड़ियों को रंगेहाथ पकड़ लिया। कार्रवाई में पुलिस ने कुल ₹6,630 नकद और ताश के 52 पत्ते जब्त किए हैं। सभी आरोपियों के खिलाफ धारा 13 जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। थाना हनुमानताल प्रभारी धीरज राज ने बताया कि देर रात मुखबिर से सूचना मिली थी कि सिंधी कैंप के पीछे तुलसीराम राशन दुकान के पास कुछ लोग स्ट्रीट लाइट की रोशनी में ताश पत्तों पर रुपये की हारजीत का दांव लगाकर जुआ खेल रहे हैं। पुलिस ने तुरंत मौके पर दबिश दी और चार जुआड़ियों को पकड़ा।
गिरफ्तार आरोपियों में सुमित खटीक निवासी खटीक मोहल्ला, समीम उर्फ आरिफ अंसारी निवासी चारखम्बा, विक्की पटेल निवासी कंचनपुर (वर्मा आटा चक्की के पास, अधारताल), अंकित बेन निवासी कुम्हार मोहल्ला सिंधी कैंप हनुमानताल शामिल है। इनके पास से ₹4,150 नगद और ताश के 52 पत्ते बरामद किए गए। इसी तरह थाना ग्वारीघाट पुलिस ने भी देर रात मुखबिर की सूचना पर अवधपुरी क्षेत्र में दबिश दी, जहां पांच युवक ताश पर रुपये का दांव लगाकर जुआ खेलते पकड़े गए। गिरफ्तार आरोपियों में दीपक सिंह ठाकुर निवासी अवधपुरी, देवेश बर्मन निवासी पुरानी बस्ती ग्वारीघाट, सचिन प्रधान निवासी रामलला मंदिर के पीछे ग्वारीघाट, सूर्या रैकवार निवासी पीपी कॉलोनी ग्वारीघाट, सौरभ ठाकुर निवासी रामलला मंदिर के पास ग्वारीघाट शामिल है। यहां से पुलिस ने ₹2,480 नकद और ताश के 52 पत्ते जब्त किए।
