दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। भ्रष्टाचार के खिलाफ सीबीआई की कार्रवाई लगातार जारी है। शनिवार को जबलपुर सीबीआई की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की सीधी जिले की मानस भवन शाखा में पदस्थ फील्ड ऑफिसर विकास भारती को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया।
सीधी निवासी कांतिलाल सोनी ने कुछ दिन पहले एसबीआई में मुद्रा लोन के लिए आवेदन किया था। उनकी मुलाकात बैंक के फील्ड ऑफिसर विकास भारती से हुई, जिसने दस्तावेज लेकर बताया कि वह 10 लाख रुपए तक के ऋण के पात्र हैं। लेकिन कुछ दिनों बाद उन्हें पता चला कि केवल 5 लाख रुपए का लोन ही स्वीकृत हुआ है।
जब कांतिलाल बैंक पहुंचे तो विकास भारती ने कहा कि चेक जारी करने के लिए 20 हजार रुपए रिश्वत देनी होगी। मना करने पर अधिकारी ने लोन की राशि रोक दी। इसके बाद कांतिलाल ने सीबीआई जबलपुर कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई।
शिकायत की पुष्टि के लिए सीबीआई ने कांतिलाल और विकास भारती के बीच हुई बातचीत को रिकॉर्ड किया। शनिवार शाम को जब फील्ड ऑफिसर ने 10 हजार रुपए रिश्वत के रूप में मांगे, तब सीबीआई ने ट्रैप बिछाया।
कांतिलाल तय समय पर बैंक पहुंचे और जैसे ही उन्होंने अधिकारी को रिश्वत की रकम दी, विकास भारती ने उसे जेब में रखने की कोशिश की, तभी बाहर पहले से मौजूद सीबीआई टीम ने उसे रंगे हाथ पकड़ लिया।
गिरफ्तारी के बाद सीबीआई टीम ने फील्ड ऑफिसर के घर और बैंक शाखा दोनों स्थानों पर तलाशी ली। लोन से संबंधित अभिलेख जब्त किए गए। सीबीआई इस बात की जांच कर रही है कि क्या अधिकारी ने अन्य मामलों में भी रिश्वतखोरी की है।