Jabalpur News: 'आई लव मोहम्मद' पोस्टर हटाए गए, पुलिस और निगम की संयुक्त कार्रवाई, हनुमानताल-नया मोहल्ला में विरोध के बीच उतारे बैनर

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। जबलपुर के हनुमानताल और नया मोहल्ला इलाके में लगाए गए विवादित ‘आई लव मोहम्मद’ पोस्टर गुरुवार को जिला प्रशासन, नगर निगम और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में हटा दिए गए। इस दौरान पुलिस बल मौके पर तैनात रहा। कार्रवाई के समय कुछ स्थानीय लोगों ने विरोध भी जताया और पुलिस से पूछा कि पोस्टर में ऐसा क्या लिखा है, जिसके कारण उन्हें हटाया जा रहा है।

रातों-रात लगे थे पोस्टर

बीते कुछ दिनों में शहर के कई इलाकों—मोहम्मदी गेट, नया मोहल्ला और हनुमानताल क्षेत्र—में रातों-रात ‘आई लव मोहम्मद’ लिखे बड़े-बड़े पोस्टर लगाए गए थे। जैसे ही इन पोस्टरों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं, हिंदू संगठनों ने आपत्ति जताई और आरोप लगाया कि इस तरह के पोस्टर शहर की शांति और सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश हैं।

हिंदू संगठनों का विरोध, पुलिस हुई सतर्क

हिंदू सेवा परिषद और अन्य संगठनों ने इन पोस्टरों का विरोध करते हुए शहर के मंदिरों में ‘आई लव श्रीराम’ के पोस्टर लगाने की मुहिम शुरू कर दी। इसके बाद प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए पुलिस बल की तैनाती बढ़ा दी और खुफिया तंत्र को सतर्क कर दिया।

प्रशासन की अपील

ओमती थाना पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि भविष्य में किसी भी तरह के पोस्टर या बैनर लगाने से पहले प्रशासन से अनुमति लें। प्रशासन का कहना है कि किसी भी समुदाय की भावनाओं को भड़काने या माहौल खराब करने वाली गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post