दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना सिविल लाइन क्षेत्र में शराब पीने और कचरा फेंकने के विवाद में एक परिवार पर चाकू से हमला किया गया। सोनू विश्वकर्मा (34 वर्ष), निवासी छुई खदान काली मंदिर के आगे, ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनके घर के सामने लाला विश्वकर्मा और विकास विश्वकर्मा शराब पी रहे थे और कचरा फेंक रहे थे। सोनू के भाई रवि विश्वकर्मा ने दोनों को ऐसा करने से मना किया, जिस पर आरोपी दोनों ने गाली गलौज शुरू कर दी। जब रवि ने गालियां देने से इंकार किया, तो लाला विश्वकर्मा ने चाकू से हमला कर रवि के पीठ, दाहिने कांख और जांघ में चोटें पहुँचाईं।
साथ ही, दोनों के साथी भदन चौधरी और राहुल चौधरी घर के दरवाजे और छानी में तोड़फोड़ करने लगे। बीच-बचाव करते समय सोनू के वायें हाथ की हथेली में भी चाकू से चोट लगी। भाभी सुनीता विश्वकर्मा, मां पार्वती विश्वकर्मा और मोहल्ले के चौधरी भारत चौधरी बीच-बचाव के लिए आए, लेकिन आरोपियों ने मां को धक्का दे दिया जिससे उनकी कमर में चोट आई। थाना सिविल लाइन में रिपोर्ट पर धारा 109, 296, 115(2), 324(3), 3(5) बीएनएस के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
Tags
jabalpur
