Jabalpur News: आर्मी ट्रेनिंग सेंटर के अंदर नाले में मिली युवक की लाश

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। गुरुवार दोपहर आर्मी के जम्मू एंड कश्मीर रेजिमेंट सेंटर (जीआरसी) में उस समय हड़कंप मच गया जब ट्रेनिंग सेंटर परिसर के अंदर बहते नाले में एक युवक का शव मिला। घटना की जानकारी मिलते ही सैन्य अधिकारियों ने तत्काल रामपुर पुलिस चौकी को सूचना दी।

सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। रामपुर पुलिस चौकी प्रभारी ने बताया कि दोपहर करीब दो बजे सूचना मिली थी कि नाले में एक युवक का शव पड़ा है।

प्राथमिक जांच में पाया गया कि शव लगभग पांच से छह दिन पुराना है। युवक ने आर्मी की बनियान पहन रखी थी, जिससे संभावना जताई जा रही है कि वह कोई आउटसोर्स कर्मी हो सकता है। हालांकि, युवक की मौत के कारणों का अब तक खुलासा नहीं हो सका है।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का पता चल सकेगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post