दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। शहर में पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। पत्रकार प्रवीण नामदेव पर हुए हमले का आरोपी, जिस पर गैर-जमानती अपराध दर्ज है, अब तक खुलेआम घूम रहा है। आरोपी ने बीती रात फिर अन्य स्थान पर हंगामा भी किया, बावजूद इसके पुलिस उसे पकड़ने में नाकाम रही।
आरोपी का खुलेआम घूमना और पुलिस की निष्क्रियता ने पत्रकार और अधिवक्ता समुदाय में गहरा रोष पैदा कर दिया है। बताया जा रहा है कि आरोपी को कई बार अधारताल क्षेत्र में देखा गया, लेकिन अधारताल थाना प्रभारी और स्टाफ की नजरों से वह गायब है।
मामले की शिकायत श्रमजीवी पत्रकार परिषद द्वारा एएसपी सूर्यकांत शर्मा से की गई थी। परिषद ने मांग की थी कि आरोपी को तत्काल गिरफ्तार कर कठोर कार्रवाई की जाए, ताकि पत्रकारों को सुरक्षा का भरोसा मिल सके।
इसके बावजूद अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। श्रमजीवी पत्रकार परिषद के पदाधिकारियों का कहना है कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो वे पुलिस प्रशासन के खिलाफ आंदोलन करने पर मजबूर होंगे। इस तरह की लापरवाही से यह स्पष्ट होता है कि पत्रकार अब सुरक्षित नहीं हैं, जबकि आरोपी खुलेआम घूमकर कानून व्यवस्था को चुनौती दे रहा है।
