Jabalpur News: कागजों में बन गई लाखों की सड़क, नाली और पुलिया, निगम आयुक्त से की गई शिकायत

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। संस्कारधानी जबलपुर में एक और भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है, जहां करोड़ों रुपये की सड़क और पुलिया निर्माण कार्य केवल कागजों पर ही पूरे कर दिए गए। यह आरोप भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष मंगन सिद्दीकी ने लगाया है। उन्होंने इस संबंध में नगर निगम आयुक्त रामप्रकाश अहिरवार को ज्ञापन सौंपकर विस्तृत जांच की मांग की है। सिद्दीकी ने बताया कि संजय गांधी वार्ड क्रमांक 41 में सड़क, नाली और पुलिया निर्माण कार्य के नाम पर बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार हुआ है। 

आरोप है कि नक्का नगर गली नंबर 1 से लेकर गली नंबर 8 तक की सड़क केवल कागजों पर बनी दिखाई गई, जबकि जमीन पर अब तक निर्माण कार्य शुरू ही नहीं हुआ। इसी तरह, मुख्यमंत्री कायाकल्प योजना के अंतर्गत स्वीकृत मक्का नगर गली नंबर 1 से हुसैनिया मस्जिद रोड के निर्माण के लिए ₹20,35,000 (बीस लाख पैंतीस हजार रुपये) की राशि स्वीकृत कर भुगतान भी करा लिया गया, जबकि सड़क धरातल पर अस्तित्व में ही नहीं है। 

सिद्दीकी ने आगे बताया कि 11 पुलियों के निर्माण के लिए ₹11 लाख रुपये की राशि भी निकाल ली गई, परंतु मौके पर कोई पुलिया नहीं बनी। उन्होंने बताया कि नगर निगम जोन क्रमांक 8 और जोन क्रमांक 16 के कुछ वरिष्ठ अधिकारी पिछले 15 वर्षों से एक ही पद पर जमे हुए हैं, जो कुछ चुनिंदा ठेकेदारों के साथ मिलीभगत कर ऐसे कागजी निर्माण कार्य करवाते हैं।

 पूर्व मंडल अध्यक्ष ने यह भी कहा कि इन अधिकारियों, ठेकेदारों और पार्षदों की मिलीभगत से नगर निगम को करोड़ों रुपये का चूना लगाया जा रहा है, जबकि जनता को यह कहकर गुमराह किया जाता है कि “नगर प्रशासन पैसा नहीं दे रहा।” सिद्दीकी ने अपने ज्ञापन में मुख्यमंत्री कायाकल्प योजना से संबंधित GPS फोटो और दस्तावेज भी निगम आयुक्त को सौंपे हैं और मांग की है कि इन कार्यों का निरीक्षण कर सत्यता की जांच की जाए तथा दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाए।

Post a Comment

Previous Post Next Post