दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। अधारताल थाना क्षेत्र में एक लव जिहाद का मामला सामने आया है, जिसमें आरोपी युवक ने नाम और धर्म बदलकर युवती से दोस्ती की और शादी का झांसा देकर दैहिक शोषण किया। पीड़िता ने हिंदू संगठनों की मदद से पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
पीड़िता ने बताया कि वह रिछाई में काम करने जाती थी। यहां उसकी मुलाकात एक युवक से हुई, जिसने अपना नाम अरविंद बताया। आरोपी ने प्रेमजाल में फंसाकर शादी का झांसा दिया और उसके कई बार दैहिक शोषण किया। इस दौरान पीड़िता गर्भवती भी हो गई, जिसे बाद में उसने अबॉर्शन करवाया।
जब पीड़िता ने शादी की बात की, तो युवक मुकर गया। पीड़िता को जांच में पता चला कि युवक असल में असलम खान है और उसने प्रेमजाल में फसाने के लिए अपना नाम और धर्म बदलकर अरविंद बताया।
पीड़िता ने अधारताल थाने में मामला दर्ज कराया। हालांकि, पुलिस ने इस मामले को सिर्फ मारपीट का केस मानते हुए सीमित दर्ज किया। इससे नाराज होकर, हिंदू संगठनों के पदाधिकारी पीड़िता के साथ एसपी कार्यालय पहुंचे और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई व तुरंत गिरफ्तारी की मांग की।
