Jabalpur News: झूलेलाल भगवान पर अभद्र टिप्पणी से भड़का सिंधी समाज

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। रायपुर में अमित बघेल द्वारा सिंधी समाज के आराध्य देव झूलेलाल भगवान और अन्य देवी-देवताओं पर की गई अभद्र टिप्पणी के विरोध में जबलपुर में आक्रोश भड़क गया है। गुरुवार को सिंधी समाज जबलपुर एवं मानव अधिकार एवं अपराध नियंत्रण संगठन ने संयुक्त रूप से केंट थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने और कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा। 

समाज के लोगों ने कहा कि अमित बघेल ने सिंधियों को पाकिस्तानी कहने के साथ झूलेलाल जी पर अपशब्द कहे, जिससे पूरे सिंधी समाज की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं। यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं होती है तो सिंधी समाज पूरे देश में उग्र आंदोलन करेगा। केंट थाना प्रभारी ने समाजजनों को निष्पक्ष जांच और उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। ज्ञापन देने वालों में व्यापारी संघ अध्यक्ष हरीश केशवनी, डॉ. अजय वाधवानी, विनय रोहानी, भगतराम बुधरानी, शंकर बेलानी, अमित टेकवानी, यश रत्नानी, दिनेश हिरानी, साजन रत्नानी सहित सैकड़ों समाजजन मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post