Jabalpur News: हावड़ा एक्सप्रेस में मचा हड़कंप, कोच में निकला 10 फीट लंबा अजगर ; देखे वीडियो

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर।
मौसम में लगातार हो रही बारिश के चलते एक बार फिर ट्रेनों में जहरीले जीव-जंतु निकलने लगे हैं। ऐसा ही एक मामला चेन्नई सेंट्रल से हावड़ा जा रही एक्सप्रेस ट्रेन में सामने आया, जब यात्रियों ने बाथरूम के पास एक विशालकाय अजगर को रेंगते हुए देखा। अजगर को देखकर कोच में अफरा-तफरी मच गई और यात्री डर के मारे चीखते हुए इधर-उधर भागने लगे।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अजगर करीब 8 से 10 फीट लंबा था। वह बाथरूम के पास रखे अग्निशमन यंत्र के नीचे से निकलकर ट्रेन के गेट की ओर चढ़ने की कोशिश कर रहा था। यात्रियों ने तुरंत ट्रेन स्टाफ को इसकी सूचना दी, जिसके बाद कोच को खाली कराया गया और कंट्रोल रूम को खबर भेजी गई।

सूचना मिलते ही ट्रेन को नजदीकी स्टेशन पर रोका गया, जहां रेलवे सुरक्षा बल (RPF) और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। करीब आधे घंटे के प्रयास के बाद अजगर को सुरक्षित रूप से पकड़ लिया गया। अधिकारियों के अनुसार, यह अजगर संभवतः किसी जंगल या झाड़ी वाले क्षेत्र से ट्रेन में घुस आया था।

वन विभाग की टीम ने अजगर को पकड़कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया, लेकिन इस घटना से यात्रियों में दहशत का माहौल बना रहा। कई यात्रियों ने ट्रेनों में सुरक्षा और साफ-सफाई को लेकर रेल प्रशासन पर सवाल उठाए।

Post a Comment

Previous Post Next Post