दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। शुक्रवार सुबह जबलपुर के रानीताल चौराहे पर एक बड़ा हादसा टल गया। लिटिल किंगडम स्कूल की छात्रों से भरी बस का पिछला पहिया अचानक निकल गया। बस में उस समय 20 से अधिक बच्चे और शिक्षक सवार थे।
गनीमत रही कि चालक की सूझबूझ से बस को तुरंत नियंत्रित कर सड़क किनारे रोक लिया गया, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा सुबह 10 बजे के करीब हुआ। बस जैसे ही मोड़ पर पहुंची, अचानक उसका पिछला चक्का अलग होकर करीब 100 मीटर दूर जा गिरा। बस लहराने लगी और बच्चों में चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोग भी मौके पर पहुंच गए।चालक ने बताया कि नट-बोल्ट ढीले होने के कारण पहिया निकल गया। हादसे की जानकारी मिलते ही स्कूल प्रबंधन ने तुरंत दूसरी बस भेजी और सभी बच्चों को सुरक्षित स्कूल पहुंचाया गया।
Tags
jabalpur

