Jabalpur News update: अंजुमन इस्लामिया स्कूल का फरमान पलटा, जिला शिक्षा अधिकारी ने तुड़वाया ताला, मैनेजमेंट ने वापस लिया शुक्रवार की छुट्टी का आदेश

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। संस्कारधानी जबलपुर के मालवीय चौक स्थित अंजुमन इस्लामिया इंग्लिश मीडियम स्कूल के विवादित आदेश पर प्रशासन ने सख्ती दिखाई। शुक्रवार को छुट्टी और रविवार को स्कूल लगाने का आदेश जारी करने के बाद हंगामा मच गया। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ने इसे “तुगलकी फरमान” बताते हुए विरोध किया। मामला जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) तक पहुंचा, तो टीम मौके पर पहुंची और स्कूल का ताला तुड़वाकर आदेश निरस्त कराया गया।

वॉट्सएप पर आया था फरमान

स्कूल प्रबंधन ने नया शैक्षणिक सत्र 2025-26 से शुक्रवार को छुट्टी और रविवार को स्कूल लगाने का संदेश वॉट्सएप ग्रुप पर अभिभावकों को भेजा था। इस फैसले के पीछे कारण बताया गया कि “जुमे की नमाज के कारण बच्चे शुक्रवार को स्कूल नहीं आते।”

प्रबंधन का तर्क: बच्चों की उपस्थिति कम रहती थी

स्कूल प्रबंधक अन्नू अनवर ने बताया कि अंजुमन इस्लामिया के शहर में छह स्कूल और एक कॉलेज हैं, जिनमें से अधिकांश में शुक्रवार को छुट्टी रहती है। मालवीय चौक स्कूल में 700 बच्चे हैं, लेकिन शुक्रवार को केवल 10-20 ही आते हैं। जुमे की नमाज के कारण यह समस्या होती है। इसलिए बच्चों की पढ़ाई प्रभावित न हो, इसके लिए रविवार को स्कूल रखने का निर्णय लिया गया था।

प्रशासन की सख्ती: प्रदेश में रविवार की ही छुट्टी मान्य

जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम सोनी ने कहा कि उन्हें इस आदेश की जानकारी नहीं थी। जांच में पुष्टि होने पर टीम भेजी गई। प्रदेश के सभी स्कूलों में रविवार को ही अवकाश मान्य है। बिना अनुमति ऐसा निर्णय लेना गलत है।

भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ने जताया विरोध

भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ने कलेक्टर को ज्ञापन देकर स्कूल प्रबंधन पर कार्रवाई की मांग की। मोर्चा का कहना है कि “यह आदेश न केवल सरकारी नियमों के विरुद्ध था, बल्कि अभिभावकों की सुविधाओं को भी नजरअंदाज करता था।”

फिलहाल विवाद थमा, पर जांच जारी

प्रशासनिक दखल के बाद स्कूल प्रबंधन ने अपना निर्णय वापस ले लिया है। फिलहाल स्कूल अब पहले की तरह रविवार को बंद रहेगा और शुक्रवार को नियमित कक्षाएं होंगी। हालांकि, जिला शिक्षा विभाग ने संकेत दिया है कि प्रबंधन से जवाब तलब कर आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post