दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। संस्कारधानी जबलपुर के अंजुमन इस्लामिया स्कूल प्रबंधन का एक नया निर्णय शहरभर में चर्चा का विषय बना हुआ है। स्कूल ने शुक्रवार (जुम्मे) को साप्ताहिक अवकाश घोषित करते हुए रविवार को नियमित कक्षाएं संचालित करने का आदेश जारी किया है। यह जानकारी स्कूल के व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से अभिभावकों तक पहुंचाई गई, जिसके बाद सोशल मीडिया और शैक्षणिक जगत में इस फैसले को लेकर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई।
स्कूल की ओर से भेजे गए संदेश में स्पष्ट रूप से लिखा गया है कि “अब से हर शुक्रवार को स्कूल बंद रहेगा और रविवार को नियमित पढ़ाई होगी।” हालांकि, शासकीय शैक्षणिक कैलेंडर के अनुसार रविवार को अवकाश का दिन निर्धारित किया गया है, जिससे यह निर्णय परंपरागत व्यवस्था से अलग दिखाई देता है।
स्कूल प्रबंधन का तर्क है कि अंजुमन इस्लामिया स्कूल मुस्लिम बहुल क्षेत्र में स्थित है और शुक्रवार को नमाज़ के कारण अधिकांश विद्यार्थी अनुपस्थित रहते हैं। ऐसे में जुम्मे की छुट्टी देना एक “व्यवहारिक कदम” बताया गया है।
वहीं, इस मामले को लेकर विरोध भी शुरू हो गया है। मुजम्मिल अली नामक युवक ने स्कूल प्रबंधन के इस निर्णय के खिलाफ जिला प्रशासन को एक लिखित शिकायत सौंपी है।
