Jabalpur News: अवैध शराब के कारोबार में तीन आरोपी गिरफ्तार,125 लीटर कच्ची शराब जब्त

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। पुलिस ने अवैध शराब कारोबार पर एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की है। थाना बरेला चौकी गौर की टीम ने तीन आरोपियों को 125 लीटर कच्ची शराब के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। 

थाना प्रभारी बरेला अनिल पटैल ने बताया कि चौकी गौर पुलिस को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि जमतरा मरघटाई के पास कुछ लोग नीले रंग के प्लास्टिक डिब्बों में भारी मात्रा में अवैध शराब रखकर बेचने की तैयारी में हैं।

सूचना पर पुलिस टीम ने दबिश दी, जहां एक युवक नीले रंग के दो प्लास्टिक डिब्बों के पास खड़ा दिखाई दिया। पुलिस को देखकर वह भागने लगा, लेकिन घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। पूछताछ में उसने अपना नाम राजा बेन (24 वर्ष), निवासी ग्राम परसवाड़ा, गौर बताया। तलाशी लेने पर दोनों डिब्बों में कुल 60 लीटर कच्ची शराब बरामद हुई।

इसी प्रकार दूसरी दबिश में संतोष बर्मन (24 वर्ष), निवासी ग्राम खिरहनी घाट थाना बरगी को 60 लीटर कच्ची शराब के साथ पकड़ा गया। वहीं तीसरे आरोपी विक्रम रजक (19 वर्ष), निवासी परसवाड़ा गौर को प्लास्टिक की कुप्पी में भरी 5 लीटर कच्ची शराब के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया।

पुलिस ने आरोपी राजा बेन और संतोष बर्मन के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट, तथा आरोपी विक्रम रजक के विरुद्ध धारा 34(ए) आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post