दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। सरकारी अस्पताल में खुले सेफ्टी टैंक में गिरने से दो मासूम भाइयों की दर्दनाक मौत के चार दिन बाद अब प्रशासन ने कार्रवाई की है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) डॉ. संजय मिश्रा ने सफाई और सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालने वाली दो कंपनियों पर 20-20 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है।
डॉ. मिश्रा ने बताया कि ग्वालियर की मेसर्स प्रकाश सिक्योरिटी सर्विस एंड वर्कर पर सफाई में लापरवाही और इंदौर की मेसर्स स्काई ब्लू सिक्योरिटी सर्विस प्राइवेट लिमिटेड पर सुरक्षा में लापरवाही के लिए यह जुर्माना लगाया गया है। दोनों कंपनियों को चेतावनी दी गई है कि भविष्य में ऐसी गलती दोबारा हुई तो अनुबंध तत्काल समाप्त कर दिए जाएंगे।
घटना रविवार शाम की है, जब त्रिमूर्ति नगर निवासी विनायक विश्वकर्मा (10) और कान्हा विश्वकर्मा अपने दोस्तों के साथ क्रिकेट खेलते हुए अस्पताल परिसर में पहुंचे थे। झाड़ियों के बीच खुले पड़े टैंक को न देख पाने के कारण दोनों उसमें गिर गए और डूबने से उनकी मौत हो गई।
हादसे के बाद सीएमएचओ ने ठेकेदार को सेवा से बर्खास्त किया था और अस्पताल प्रभारी डॉक्टर अंशुल शुक्ला को नोटिस जारी किया गया है।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने घटना पर दुख जताते हुए दोनों बच्चों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए की सहायता राशि देने की घोषणा की थी। साथ ही कलेक्टर राघवेंद्र सिंह और एसपी संपत उपाध्याय को मामले की जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए थे।
