दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना गोहलपुर क्षेत्र के गाजीनगर झुग्गी झोपड़ी इलाके में एक बुजुर्ग पर उसके पड़ोसी ने चाकू से हमला कर घायल कर दिया। बताया गया कि आरोपी ने शराब पीने के लिए पैसे मांगे, और इनकार करने पर हमला कर दिया। पुलिस के अनुसार, पीड़ित अबरार अहमद (74 वर्ष) निवासी गाजीनगर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि जब वह घर पर था, तभी उसका पड़ोसी अशफाक अहमद घर के सामने आकर उसे बुलाने लगा। जब वह बाहर आया, तो आरोपी ने उससे शराब पीने के लिए 500 रुपए मांगे।
अबरार अहमद ने पैसे देने से मना किया, जिस पर अशफाक ने गाली-गलौज शुरू कर दी। जब बुजुर्ग ने गालियां देने से रोका, तो आरोपी ने चाकू से हमला कर उसकी कमर और गदेली (पीठ के निचले हिस्से) में चोट पहुंचा दी और जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गया।घायल अबरार अहमद की रिपोर्ट पर थाना गोहलपुर पुलिस ने बीएनएस की धारा 296(ए), 119(1) और 351(3) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी की तलाश की जा रही है और मामले की विवेचना जारी है।
