दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। संस्कारधानी जबलपुर को साफ-सुथरा और सुंदर बनाए रखने के लिए नगर निगम आयुक्त रामप्रकाश अहिरवार लगातार जमीनी स्तर पर सक्रिय हैं। शुक्रवार को उन्होंने शहर की सफाई व्यवस्था और कचरा वाहनों की स्थिति का निरीक्षण किया। निगमायुक्त सबसे पहले नगर निगम वर्कशॉप पहुंचे, जहां कचरा वाहनों की मरम्मत, डेंटिंग-पेंटिंग और अन्य कार्यों की प्रगति देखी। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी गाड़ियों की मरम्मत कार्य तेजी से पूरी की जाए और समय पर वाहनों को फील्ड में भेजने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
वर्कशॉप निरीक्षण के बाद निगमायुक्त ने तीनपत्ती, नौदरा ब्रिज, क्राइश्चर्च स्कूल रोड, तैयबअली, कलेक्टेड, हाईकोर्ट, मालगोदाम चौक, इन्द्रा मार्केट, सिविल लाइन और पचपेढ़ी क्षेत्र का सघन निरीक्षण किया। उन्होंने रास्तों की साफ-सफाई, नालों की स्थिति और कचरा उठाने की व्यवस्था का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान निगमायुक्त ने सफाई ठेकेदारों को सख्त नसीहत दी कि यह शहर संस्कारधानी और मां नर्मदा की नगरी है, इसे स्वच्छ रखना हम सबकी जिम्मेदारी है। सभी सफाई ठेकेदार पूर्ण निष्ठा और ईमानदारी से अपने दायित्वों का पालन करें।
इन्द्रा मार्केट क्षेत्र में निगमायुक्त ने कॉरिडोर को पार्किंग हेतु सुरक्षित रखने के निर्देश दिए और दुकानदारों को अतिक्रमण हटाने व दुकानों के बाहर डस्टबिन रखने की हिदायत दी। उन्होंने चेतावनी दी कि सड़क किनारे दुकानें लगाकर यातायात बाधित करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।
सिविल लाइन और पचपेढ़ी क्षेत्रों में उन्होंने पेवर ब्लॉक लगाने, पेड़ों की छटाई कराने और दीवारों पर स्वच्छता संदेशयुक्त पेंटिंग कराने के निर्देश भी दिए।निरीक्षण के दौरान कार्यपालन यंत्री एवं वर्कशॉप प्रभारी जी.एस. मरावी, स्वास्थ्य अधिकारी अंकिता बर्मन, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी अनिल बारी, पोलाराव अर्जुन यादव और मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।


