Jabalpur Breaking News: सेंट फ्रांसिस स्कूल में हड़कंप, पानी की टंकी में जहर की आशंका, दर्जनभर बच्चों की तबीयत बिगड़ी

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। खमरिया थाना क्षेत्र के घाना स्थित सेंट फ्रांसिस स्कूल में मंगलवार को अचानक एक दर्जन से ज्यादा बच्चों की तबीयत बिगड़ने से अफरा-तफरी मच गई। सभी बच्चों को उल्टियां और दस्त की शिकायत होने पर तुरंत जिला अस्पताल विक्टोरिया पहुंचाया गया।

अस्पताल सूत्रों के मुताबिक, दो बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें गहन चिकित्सा कक्ष (ICU) में भर्ती किया गया है। इनमें 12 वर्षीय तान्या और सगुन चौधरी शामिल हैं।

परिजनों ने आरोप लगाया है कि स्कूल की पानी की टंकी में किसी अज्ञात व्यक्ति ने जहरीली वस्तु डाल दी, जिसके बाद बच्चों की तबीयत अचानक बिगड़ी। समय पर इलाज नहीं मिलने पर बड़ा हादसा हो सकता था।

ड्यूटी डॉक्टर ने बताया कि सभी बच्चों की हालत फिलहाल स्थिर है, लेकिन उन्हें 24 घंटे निगरानी में रखा गया है।

पुलिस और स्वास्थ्य विभाग ने स्कूल परिसर से पानी के सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिए हैं। वहीं, खमरिया थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post