दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। शहर में संचालित “चलो मेट्रो बस” सेवा में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई। बस कंडक्टर योगेश मिश्रा पर तीन युवकों ने दिनदहाड़े हमला कर दिया। बताया गया कि एक दिन पहले यात्रा के दौरान हुई कहासुनी का बदला लेने के लिए आरोपियों ने कंडक्टर से मारपीट की। यह पूरी घटना बस के CCTV कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल है।
घटना ऐसे हुई
30 अक्टूबर की सुबह करीब 10:10 बजे योगेश मिश्रा बस क्रमांक MP20-PA1256 में ड्यूटी पर थे। उसी रूट की पिछली बस खराब होने के कारण यात्रियों की भीड़ अधिक थी। कंडक्टर ने यात्रियों से पीछे जाने का आग्रह किया ताकि और सवारियां चढ़ सकें, लेकिन एक यात्री अभिषेक सैनी ने इनकार कर दिया। दोनों के बीच कहासुनी हुई और वह धमकी देते हुए उतर गया।
अगले दिन हमला
31 अक्टूबर की सुबह अभिषेक अपने दो साथियों के साथ अंधमुख बायपास के पास दिखाई दिया। तीनों ने योगेश मिश्रा की बस का पीछा किया और सुपाताल के पास बस रुकवाकर अंदर चढ़ गए। यात्रियों के सामने ही उन्होंने कंडक्टर से गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। जब यात्रियों ने बीच-बचाव किया, तब आरोपी वहां से फरार हो गए।
आरोपियों की तलश में जुटी पुलिस
गढ़ा थाना प्रभारी प्रसन्न शर्मा ने बताया कि शिकायत के आधार पर पुलिस ने अभिषेक सैनी और उसके दो साथियों के खिलाफ धारा 294, 323, 506 और 34 के तहत मामला दर्ज किया है। CCTV फुटेज में तीनों के चेहरे स्पष्ट दिख रहे हैं। उनकी तलाश के लिए टीम गठित की गई है।
बस कर्मियों की चेतावनी
मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद नगर निगम और सिटी ट्रांसपोर्ट विभाग हरकत में आ गया है। अधिकारियों ने कहा है कि बसों में अतिरिक्त सुरक्षा कर्मी तैनात किए जाएंगे और CCTV निगरानी को और सख्त किया जाएगा।
वहीं, बस कर्मचारियों ने चेतावनी दी है कि यदि आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी नहीं हुई, तो सभी बसों का संचालन बंद कर हड़ताल की जाएगी।


