दैनिक सांध्य बन्धु बिलासपुर (छत्तीसगढ़)। मंगलवार शाम बिलासपुर जिले के गटौरा स्टेशन के लाल खदान के पास बड़ा रेल हादसा हो गया। यहां कोरबा पैसेंजर ट्रेन खड़ी मालगाड़ी से टकरा गई, जिसमें अब तक 7 यात्रियों की मौत और 15 से 20 लोगों के घायल होने की पुष्टि हुई है। हादसे में बच्चे और महिलाएं भी घायल हुए हैं।
जानकारी के मुताबिक, टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पैसेंजर ट्रेन की एक बोगी पूरी तरह पिचक गई। उसी बोगी में दो लोग अभी भी फंसे हुए हैं, जिन्हें निकालने के लिए गैस कटर से बोगी काटी जा रही है।
घटना के बाद रेलवे और जिला प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंची हैं। बिलासपुर कलेक्टर संजय अग्रवाल ने हादसे में 7 मौतों की पुष्टि की है।
रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
स्थानीय लोगों की मदद से कई यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है। घायलों को बिलासपुर जिला अस्पताल और नजदीकी मेडिकल कॉलेज भेजा गया है।
रेल यातायात प्रभावित
हादसे के बाद कोरबा-बिलासपुर रेलमार्ग पूरी तरह ठप हो गया है। आजाद हिंद एक्सप्रेस, हीराकुंड एक्सप्रेस, बिलासपुर-टाटा एक्सप्रेस और अमरकंटक एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों के संचालन पर असर पड़ा है। इन ट्रेनों के समय में 4 से 5 घंटे की देरी हो रही है।
रेलवे ने किया मुआवजे का ऐलान
रेल प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को ₹10 लाख, गंभीर घायलों को ₹5 लाख और सामान्य रूप से घायल यात्रियों को ₹1 लाख की सहायता राशि देने की घोषणा की है।
