दैनिक सांध्य बन्धु (एजेंसी) दुबई। एशिया कप 2025 के दौरान भारत-पाकिस्तान मैच में हुई विवादित हरकतों पर इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने सख्त रुख अपनाया है। पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ पर 2 वनडे मैचों का बैन लगाया गया है, जबकि भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव की 30% मैच फीस काटी गई है।
दरअसल, 21 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए सुपर-4 मुकाबले में हारिस रऊफ ने भारतीय दर्शकों की ओर फाइटर प्लेन गिराने का इशारा किया था। यह वही इशारा था जो पाकिस्तान सेना के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ दावे से जुड़ा माना जाता है। रऊफ की इस हरकत के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने ICC में आधिकारिक शिकायत दर्ज कराई थी। वहीं, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने सूर्यकुमार यादव पर पाकिस्तान कप्तान सलमान अली आगा से हाथ नहीं मिलाने को लेकर आपत्ति जताई थी।
ICC की जांच के बाद हारिस रऊफ को दो बार 30% मैच फीस का जुर्माना और दो डिमेरिट अंक दिए गए हैं। उन्हें अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ 4 और 6 नवंबर के वनडे मैचों में खेलने की अनुमति नहीं होगी। सूर्यकुमार यादव पर भी 30% मैच फीस का जुर्माना लगाया गया है। वहीं अर्शदीप सिंह को निर्दोष पाया गया, जबकि जसप्रीत बुमराह को एक चेतावनी और एक डिमेरिट अंक मिला है।
मैच के दौरान भारतीय फैंस जब विराट कोहली के नारे लगाकर रऊफ को चिढ़ा रहे थे, तो वह भड़क गए और विमान गिराने का इशारा किया। गौरतलब है कि 2022 टी-20 वर्ल्ड कप में कोहली ने मेलबर्न में रऊफ की गेंदों पर लगातार दो छक्के जड़े थे। रऊफ ने उसी गुस्से में बाउंड्री लाइन पर यह इशारा किया था।
इस मुकाबले में रऊफ ने भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा को अपशब्द भी कहे थे, जिस पर अभिषेक ने मैच के बाद कहा, “हमने इसका जवाब बल्ले से दिया।”
इसी टूर्नामेंट के फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर एशिया कप जीता था, लेकिन भारतीय टीम ने ACC प्रमुख मोहसिन नकवी के हाथों ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया था। यह फैसला पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में लिया गया था। इसके चलते भारत को अब तक ट्रॉफी नहीं मिली है। BCCI बुधवार को ICC की बैठक में ट्रॉफी का मुद्दा उठाने जा रहा है।
नकवी ने इस पर कहा था, “मैं तो वहां बिना वजह एक कार्टून की तरह खड़ा था।”
