दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना माढ़ोताल क्षेत्र में घरेलू विवाद के दौरान पति द्वारा पत्नी और बेटे से मारपीट करने का मामला सामने आया है। श्रीमती उषा बाई अहिरवार (40 वर्ष), निवासी ग्राम सूखा ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
उषा बाई ने बताया कि आज सुबह करीब 9 बजे उनका बेटा अजय अहिरवार अपने पिता बेड़ीलाल अहिरवार से बोला कि — “पापा, रोज़-रोज़ शराब पीकर क्यों आते हो और मम्मी को क्यों परेशान करते हो।”
इस बात पर बेड़ीलाल गुस्से में आगबबूला हो गया और बोला — “तू मुझे समझाएगा?” कहते हुए बेटे को मारने दौड़ा।
बीच-बचाव करने पर बेड़ीलाल ने पत्नी उषा बाई पर छपाई वाली फंटी से हमला कर दिया। वार से उषा बाई को नाक के ऊपर, हाथ और बाएं जांघ में चोटें आईं। घटना के बाद आरोपी पति जान से मारने की धमकी देकर घर से फरार हो गया।
पुलिस ने पीड़िता की रिपोर्ट पर धारा 85, 115(2), 351(3) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Tags
jabalpur
