मौसेरे भाई निकले लुटेरे, गांव से कसम खाकर आए थे अमीर बनने: ग्वालियर में ज्वेलर्स से लूट की कोशिश, CCTV से पकड़े गए आरोपी

दैनिक सांध्य बन्धु ग्वालियर। ग्वालियर में पुलिस ने दो ऐसे मौसेरे भाइयों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने अमीर बनने की चाह में अपराध का रास्ता चुन लिया। दोनों ने गांव से निकलते वक्त कसम खाई थी कि “खाली हाथ नहीं लौटेंगे”। पुलिस पूछताछ में उन्होंने बताया कि उनकी नज़र शहर के कई ज्वेलर्स पर थी, ताकि एक बड़ी वारदात कर जल्दी पैसा कमा सकें।

ज्वेलर्स से लूट में असफल, रात को की चोरी

आरोपी भानू गुर्जर (20) और सोनू गुर्जर (21) ने बताया कि उन्होंने 28 अक्टूबर की दोपहर 1:30 बजे गोला का मंदिर थाना क्षेत्र के पटरी रोड पर श्रीराम ज्वेलर्स से लूट की कोशिश की थी। पिस्टल दिखाकर लूटने का प्रयास किया गया, लेकिन संचालक देवेंद्र शर्मा के शोर मचाने पर दोनों भाग निकले।

रात में दोनों ने महाराजपुरा क्षेत्र की एक ज्वेलरी शॉप का ताला तोड़कर सोने-चांदी के गहने और नकदी चोरी कर ली।

CCTV कैमरे से खुला राज

पुलिस ने दोनों को लक्ष्मणगढ़ पुलिया के पास से गिरफ्तार किया। उनकी पहचान घटनास्थल और आसपास लगे CCTV कैमरों के जरिए हुई। पुलिस ने उनसे चोरी किए गए गहने, नकदी, 32 बोर की पिस्टल, बाइक और बिना नंबर की ऑल्टो कार बरामद की है। यह कार वे अपने मामा से मांगकर लाए थे।

‘जल्द अमीर बनना था’, बोले आरोपी

पूछताछ में दोनों ने कबूला कि वे गांव से कसम खाकर आए थे कि इस बार “खाली हाथ नहीं लौटेंगे”। सोने का भाव बढ़ा देखकर उन्होंने सोचा था कि एक बड़ी वारदात से “जिंदगी सेट” हो जाएगी। लेकिन अनुभव की कमी के कारण पुलिस के रडार पर आ गए।

कम उम्र, बड़े हौसले

सिर्फ 20 और 21 साल की उम्र में दोनों ने अपराध की राह चुन ली। पुलिस अफसरों ने बताया कि पूछताछ के दौरान दोनों अपराधियों की तरह बेखौफ जवाब दे रहे थे। पुलिस अब उनके पुराने रिकॉर्ड की जांच कर रही है कि कहीं वे पहले भी किसी वारदात में शामिल तो नहीं रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post