दैनिक सांध्य बन्धु भोपाल। राजधानी भोपाल के चौक बाजार स्थित तापड़िया कॉम्प्लेक्स में सीढ़ियों पर भगवान हनुमान का चित्र बनाए जाने से शुक्रवार को विवाद खड़ा हो गया। मामले के सामने आते ही ‘जय मां भवानी हिन्दू संगठन’ के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और इसे सनातन धर्म का अपमान बताते हुए विरोध प्रदर्शन किया।
संगठन के सदस्यों ने सीढ़ियों पर बनाए गए चित्रों को पेंट कर हटाया। उनका कहना था कि ऐसे स्थानों पर, जहां लोगों के पैर रोज़ाना पड़ते हैं, वहां भगवानों के चित्र बनाना अश्रद्धा और मर्यादा के विपरीत है। संगठन के कार्यकर्ताओं ने स्थानीय लोगों को भी समझाया कि देवी-देवताओं के चित्र सदैव सम्मानजनक स्थान पर ही लगाए जाएं।
जिला अध्यक्ष रामू खटीक ने कहा कि “जहां धर्म का अपमान होगा, वहां प्रतिकार अवश्य होगा।” उन्होंने कहा कि भगवानों के चित्र श्रद्धा और मर्यादा के प्रतीक हैं, उनका अनादर किसी भी रूप में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
इस दौरान महानगर मंत्री सचिन राजपूत, जिला अध्यक्ष शुभम विश्वकर्मा, सुमित राठौर, समीर दुबे समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे। संगठन ने दुकानदारों और नागरिकों से अपील की कि धार्मिक प्रतीकों और देवी-देवताओं के चित्रों को हमेशा ऐसे स्थानों पर स्थापित करें, जहां उनका सम्मान बना रहे।
संगठन ने स्पष्ट कहा कि यदि भविष्य में किसी ने भगवानों या धार्मिक प्रतीकों का अपमान करने का प्रयास किया, तो उसका सार्वजनिक विरोध किया जाएगा। जय मां भवानी हिन्दू संगठन ने कहा कि वह धर्म, संस्कृति और आस्था की रक्षा के लिए सदैव कटिबद्ध रहेगा।
.png)