Jabalpur News: चलती ओला से महिला का बैग झपटने वाले दो शातिर बदमाश गिरफ्तार, 2.15 लाख के सोने के जेवर बरामद

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना सिविल लाइन एवं क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने चलती ओला कार से महिला का हैंडबैग झपटने वाले दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से 21 ग्राम वजनी करीब 2 लाख 15 हजार रुपए के सोने के जेवर बरामद किए गए हैं। आरोपी नशे के आदी हैं और पहले भी कई वारदातों में जेल जा चुके हैं।

पुलिस के अनुसार, शिकायतकर्ता माया मेहरा (33), निवासी नेता कॉलोनी अधारताल, जिला सीहोर के दोराहा तहसील में पटवारी के पद पर पदस्थ हैं। बीती दोपहर लगभग 3.45 बजे वे अधारताल से ओला बुक कर स्टेशन जबलपुर जा रही थीं। बीएसएनएल ऑफिस, हाईकोर्ट के पास पहुंचते ही बिना नंबर की बाइक पर सवार दो युवकों ने चलती गाड़ी से उनका हैंडबैग झपट लिया और तेजी से भाग निकले।

बैग में दो सोने की अंगूठियां, एक चैन, एक जोड़ी लटकन, एक जोड़ी बालियां, 1000 रुपये नकद, आधार कार्ड, ऑफिस आईडी और अन्य दस्तावेज थे। शिकायत पर थाना सिविल लाइन में अपराध क्रमांक 322/25 धारा 304 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।

पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और आरोपियों की पहचान कर मुखबिरों को लगाया। सूचना मिलने पर टीम ने अम्बेडकर चौक शुलभ कॉम्प्लेक्स के पास दबिश देकर दोनों संदिग्धों को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उन्होंने अपने नाम आदित्य सोनकर (25), निवासी सिंधी कैंप हनुमानताल, और समीर उर्फ अबरार खान (32), निवासी सारा सिटी कंपनी बायपास अधारताल बताए।

दोनों ने अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि वे नशीले इंजेक्शन का सेवन करने के बाद बाइक चोरी कर घटना को अंजाम देते थे। वारदात के बाद वे छीने गए जेवरों को शुलभ कॉम्प्लेक्स के पीछे इस्तेमाल किए गए नारियल के ढेर में पन्नियों में छिपा देते थे और दस्तावेज नाले में फेंक देते थे।

पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर सोने की दो अंगूठियां, झाला, बालियां, लोंग और चैन बरामद की, जिनका कुल वजन 21 ग्राम और कीमत लगभग 2.15 लाख रुपये है। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

उल्लेखनीय है कि आरोपी आदित्य सोनकर पर मारपीट, अवैध वसूली, आर्म्स एक्ट और चोरी सहित 14 आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं, जबकि समीर उर्फ अबरार खान पर मारपीट, चोरी और आर्म्स एक्ट के 5 मामले पहले से दर्ज हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post