Jabalpur News: नर्मदा नदी में मिला अज्ञात शव, बोरी में बंद थी लाश, पैरों में बंधी थी रस्सी

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। मंगलवार सुबह नर्मदा नदी से एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। शव बोरी में बंद था और पैरों में रस्सी बंधी हुई थी। ग्रामीणों की सूचना पर चरगवां थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकलवाया।

थाना प्रभारी अभिषेक प्यासी ने बताया कि शव ग्राम भड़पुरा के पास नदी में मिला है। मृतक की उम्र करीब 55 से 60 वर्ष के बीच है। उसकी लंबी दाढ़ी, जटाजूट जैसे बाल और शरीर पर केवल लंगोटी थी। प्रथम दृष्टया शव करीब 4 से 5 दिन पुराना प्रतीत हो रहा है। शरीर पर किसी ताजा चोट के निशान नहीं मिले, लेकिन पैरों में रस्सी बंधे होने से मामला संदिग्ध माना जा रहा है।

ग्रामीणों का कहना है कि नर्मदा तट पर कई साधु-संत जल समाधि लेते हैं। इसी वजह से मृतक के साधु होने की आशंका जताई जा रही है। हालांकि, पुलिस द्वारा पूछताछ में किसी ने भी शव की पहचान नहीं की है। कुछ लोगों ने बताया कि नवमी के दिन सरस्वती घाट पर एक वृद्ध साधु ने जल समाधि ली थी, मगर पुलिस जांच में स्पष्ट हुआ कि वह यह शव नहीं है।

फिलहाल शव को पोस्टमॉर्टम के बाद मेडिकल मर्चुरी में रखवाया गया है। 48 घंटे तक शिनाख्त न होने पर पुलिस नियमानुसार अंतिम संस्कार की कार्रवाई करेगी। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post