Jabalpur News: गोराबाजार में बाइक सवार पर गिरा लोहे का ट्रस, गंभीर रूप से घायल – कई वाहन भी क्षतिग्रस्त

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर।
मंगलवार दोपहर कैंट थाना क्षेत्र के गोराबाजार में एक बड़ा हादसा हो गया। यहां एक बाइक सवार व्यक्ति पर टेंट वालों द्वारा लगाया गया भारी-भरकम लोहे का ट्रस अचानक गिर पड़ा। हादसे में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे तत्काल विक्टोरिया अस्पताल पहुंचाया गया है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार घायल व्यक्ति की पहचान जुगराज पटेल (48 वर्ष), निवासी भीटा के रूप में हुई है। वह अपने घर से सदर बाजार जा रहा था। जैसे ही वह गोराबाजार चौक स्थित पीके कम्युनिकेशन के पास पहुंचा, ट्रस अचानक उसके ऊपर गिर गया। टकराने के बाद उसके सिर पर गंभीर चोटें आईं और सड़क पर काफी मात्रा में खून फैल गया।

स्थानीय लोगों ने तुरंत मदद करते हुए घायल को अस्पताल भिजवाया। इस दुर्घटना में आसपास खड़ी कई दोपहिया वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं।

गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले गढ़ा क्षेत्र में दशहरा चल समारोह के दौरान भी ट्रस गिरने की घटना हुई थी, जिसमें एक दर्जन लोग घायल हुए थे और एक महिला की मौत हो गई थी। इसके बावजूद प्रशासन की लापरवाही और सुरक्षा व्यवस्थाओं की कमी एक बार फिर सवालों के घेरे में है।

Post a Comment

Previous Post Next Post