दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। मझगवां थाना क्षेत्र से बीते वर्ष 26 नवम्बर 2024 को लापता हुई एक किशोरी को पुलिस ने 10 माह बाद कटनी से बरामद किया है। इस मामले में पुलिस ने एक ऑटो चालक को गिरफ्तार किया है, जिसने किशोरी को अपने पास रखा हुआ था।
मामले की शुरुआत तब हुई जब मझगवां निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी नाबालिग बेटी को किसी अज्ञात व्यक्ति ने बहला-फुसलाकर अपहरण कर लिया है। रिपोर्ट के बाद पुलिस ने किशोरी की तलाश के लिए व्यापक अभियान शुरू किया।
कई जिलों में तलाशी अभियान चला
पुलिस टीमों ने मझगवां, कुम्ही, सतधारा, फनवानी, अगरिया, बघराजी, खितौला, सिहोरा, कटनी, सागर, दमोह, गढ़ा कोटा सहित अनेक स्थानों पर खोजबीन की। इसके अलावा सिहोरा, मुड़वारा, कटनी और जबलपुर रेलवे स्टेशनों के आसपास भी तलाशी अभियान चलाया गया।
सीसीटीवी फुटेज से मिला सुराग
तलाशी के दौरान पुलिस को मुड़वारा रेलवे स्टेशन के सीसीटीवी फुटेज में अपहृता किशोरी और एक संदिग्ध ऑटो चालक नजर आया। इसके बाद पुलिस ने उस व्यक्ति की तलाश शुरू की।
मुखबिर की सूचना पर मिली सफलता
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि मिशन चौक, कटनी क्षेत्र में वह किशोरी देखी गई है। सूचना पर तत्काल पुलिस ने दबिश दी और एक संदिग्ध ऑटो चालक को हिरासत में लिया। पूछताछ में उसने बताया कि किशोरी हरिजन बस्ती, टंकी मोहल्ला, नया बस स्टैंड के पीछे, सिटी कोतवाली कटनी में है।
ऑटो चालक की निशानदेही पर पुलिस ने 17 वर्षीय अपहृता किशोरी को बरामद किया और आरोपी ऑटो चालक विनय राज चौहटेल उर्फ टोनू, निवासी कटनी को गिरफ्तार किया।
मझगवां थाना प्रभारी हरदयाल सिंह उदद्दे ने बताया कि किशोरी को सुरक्षित परिवार के सुपुर्द किया गया है और आरोपी से पूछताछ में यह पता लगाया जा रहा है कि वह इतने महीनों तक लड़की को कहां और किन परिस्थितियों में रखे हुए था।
