Jabalpur News: नागपुर-प्रयागराज हाईवे पर भीषण सड़क हादसा, ट्रक की चपेट में आने से महिला का सिर धड़ से हुआ अलग, पति भी घायल

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। मंगलवार को नागपुर-प्रयागराज हाईवे पर एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दंपती को जोरदार टक्कर मारी, जिससे महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे में महिला का सिर धड़ से अलग हो गया, जबकि उसका पति गंभीर रूप से घायल हो गया।

जानकारी के अनुसार, गोसलपुर थाना क्षेत्र के धर्मपुरा निवासी 50 वर्षीय विमला बाई चौधरी अपने पति राजकुमार चौधरी के साथ रिश्तेदार की तबीयत देखने के लिए बाइक से मेडिकल कॉलेज जा रही थीं। शाम के समय जब वे पनागर हाईवे के पास पहुंचे, तभी पीछे से ईंटों से भरा ट्रक (क्रमांक MP 20 GA 7026) ने बाइक को टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि राजकुमार सड़क किनारे जा गिरे, जबकि विमला बाई ट्रक के नीचे आ गईं और उनका सिर शरीर से अलग हो गया। हादसा देखकर मौके पर मौजूद लोग सन्न रह गए। स्थानीय लोगों ने ट्रक को रोककर चालक को पकड़ लिया और तुरंत पनागर थाना पुलिस व 108 एंबुलेंस को सूचना दी।

घायल राजकुमार को उपचार के लिए पनागर स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है। वहीं, पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में लेकर लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाने का मामला दर्ज किया है। मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post