Jabalpur News: शराब माफिया से भिड़ीं महिलाएं, बोली - “अब गांव में न शराब बनेगी, न बिकेगी”

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। परिवार और समाज को शराब से बचाने के लिए जब पुलिस नाकाम रही, तब जबलपुर की महिलाओं ने खुद मोर्चा संभाल लिया। सिहोरा थाना क्षेत्र के ग्राम बरगी में महिलाओं ने अवैध शराब बनाने वाले ठिकानों पर धावा बोलते हुए भट्‌टियां बंद कराईं और बड़ी मात्रा में शराब नष्ट कर दी। महिलाओं ने साफ चेतावनी दी — “अब गांव में शराब न बनेगी, न बिकेगी।”

अवैध शराब के खिलाफ महिलाओं का मोर्चा

गांव में लंबे समय से महुआ से अवैध शराब बनाकर बेची जा रही थी, जिससे गांव के कई पुरुष इसकी चपेट में आ गए थे। घरेलू कलह बढ़ने लगी, परिवार टूटने लगे और माहौल बिगड़ गया।

महिलाओं ने कई बार सिहोरा थाने में शिकायतें दर्ज कराईं, पर कार्रवाई न होने से वे आक्रोशित हो उठीं। शनिवार सुबह महिलाओं ने स्वयं ही शराब माफिया के ठिकाने पर धावा बोला, भट्‌टियां तोड़ीं और शराब पर कब्जा किया।

माफिया की धमकी, पर नहीं डगमगाईं महिलाएं

अवैध कारोबार रोकने पहुंची महिलाओं को शराब माफिया ने डराने और धमकाने की कोशिश की, लेकिन महिलाएं अडिग रहीं। उन्होंने किसी भी कीमत पर शराब बनने और बिकने नहीं देने की शपथ ली।

एक महिला ने कहा — “हम अपने परिवार को बर्बाद नहीं होने देंगे, अब गांव में शराब की एक बूंद भी नहीं बिकेगी।”

पुलिस को दी सूचना

महिलाओं ने कब्जे में ली गई शराब की जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची। शराब की भट्‌टियां नष्ट की गईं और माफिया के खिलाफ मामला दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू की गई।

पुलिस ने की महिलाओं की सराहना

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सूर्यकांत शर्मा ने कहा अवैध शराब को लेकर लगातार दबिश दी जा रही है। बरगी की महिलाओं ने सराहनीय कार्य किया है। सिहोरा पुलिस को निर्देश दिए गए हैं कि गांव में शराब की बिक्री की सूचना मिलते ही तत्काल कार्रवाई की जाए। पुलिस शराब के खिलाफ अभियान में महिलाओं की पूरी मदद करेगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post