दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। रेल पुलिस (जीआरपी) जबलपुर ने रेल यात्रियों से लूट करने वाले दो बदमाशों को मात्र 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार किया है। आरोपियों से लूट का मोबाइल फोन, चाकू और कटर सहित अपराध में प्रयुक्त सामग्री बरामद की गई है।
दिनांक 23-24 अक्टूबर 2025 की दरमियानी रात, जबलपुर रेलवे स्टेशन पर सिकंदराबाद जाने के लिए ट्रेन का इंतजार कर रहे यात्री नमित कुमार प्रजापति और उनके चचेरे भाई राजेश कुमार प्रजापति के साथ दो अज्ञात बदमाशों ने कटनी छोर अंधेरी पुलिया के पास लूटपाट की।
इस दौरान बदमाशों ने चाकू से हमला कर नमित कुमार को घायल कर दिया, जिसे उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल, जबलपुर में भर्ती कराया गया। घटना की रिपोर्ट पर थाना जीआरपी जबलपुर में अपराध पंजीबद्ध कर जांच प्रारंभ की गई।
जांच के दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी अभय उर्फ दस्सू चौधरी (19 वर्ष), निवासी रामहरक का बगीचा, छोटा पाट बाबा चौधरी मोहल्ला थाना घमापुर को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने अपने साथी के साथ मिलकर घटना को अंजाम देने की बात कबूली। दोनों ने स्वीकार किया कि उन्होंने यात्रियों का मोबाइल और पर्स छीना तथा चाकू से हमला कर फरार हो गए थे।
पुलिस ने दोनों से चाकू, कटर और 11,500 रुपये मूल्य का मोबाइल फोन बरामद किया। दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया। जांच में यह भी पता चला कि ये दोनों बदमाश थाना जीआरपी जबलपुर एवं अन्य थानों के पूर्व अपराधों में भी संलिप्त रहे हैं।
