दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना रांझी पुलिस ने अवैध शराब के कारोबार में लिप्त एक 17 वर्षीय विधि-विवादित बालक को रंगे हाथों पकड़ते हुए 60 लीटर कच्ची शराब एवं एक एक्सिस वाहन (एमपी 20 ZV 9094) जप्त किया है।
थाना प्रभारी रांझी उमेश गोल्हानी ने बताया कि बीती रात विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली थी कि मढ़ई व्हीकल स्टेट के खंडहर क्वार्टर के पास, बड़ा पत्थर रांझी जाने वाली रोड पर एक लड़का एक्टिवा में भारी मात्रा में कच्ची शराब रखकर किसी को देने की फिराक में खड़ा है।
सूचना पर पुलिस टीम ने तुरंत दबिश दी। मौके पर मुखबिर द्वारा बताए हुलिये का लड़का एक्सिस वाहनों के साथ खड़ा मिला तथा पास की झाड़ियों में दो केन रखे हुए थे। पुलिस को देखते ही वह भागने लगा, लेकिन घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया गया।पूछताछ में लड़के ने अपनी उम्र 17 वर्ष बताई तथा झाड़ियों में शराब छुपाकर रखना स्वीकार किया। जांच करने पर दोनों केनों में 60 लीटर कच्ची शराब पाई गई। पुलिस ने शराब सहित एक्सिस वाहन को जब्त कर उसके खिलाफ धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की।
Tags
jabalpur