दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना पनागर क्षेत्र में हुई अज्ञात महिला की हत्या का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। जमीन और पेंशन के पैसों की लालच में रिश्ते की बड़ी मां की सेवा कर रहा आरोपी, संपत्ति न मिलने से बिफरकर उसका हत्यारा बन बैठा। पुलिस ने आरोपी तुलसी केवट (42 वर्ष), निवासी ग्राम मडेरा, हाल भट्टा मोहल्ला सुभाष वार्ड पनागर को गिरफ्तार कर लिया है।
ये है पूरा मामला
16-11-2025 को ग्राम नरमहा में खेत के किनारे एक महिला का शव मिलने की सूचना पर थाना प्रभारी पनागर श्री विपिन ताम्रकार एवं पुलिस टीम मौके पर पहुँची। शव के सिर पर चोट के निशान पाए गए। पुलिस ने धारा 103(1), 230(1) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया और मामले की जांच में जुटी गई
24 घंटे में शिनाख्त
जांच टीम द्वारा आसपास के गांवों में पहचान के प्रयास किए गए। 24-11-2025 को मृतका की पहचान श्रीमती फूलबाई केवट (84 वर्ष), निवासी ग्राम निभौरा, के रूप में हुई।
जांच में पता चला कि फूलबाई के पति का पहले ही निधन हो चुका था और वह अपने बच्चों तथा रिश्तेदारों के पास बारी-बारी से रहती थीं। पिछले एक माह से वह अपने रिश्तेदार तुलसी केवट के साथ रह रही थीं।
लालच में की हत्या
संदेही तुलसी को पकड़कर पूछताछ की गई, जहाँ उसने अपना जुर्म कबूल किया।
उसने बताया कि फूलबाई की पेंशन और 1 एकड़ जमीन को पाने की लालसा में वह उनकी सेवा कर रहा था। लेकिन फूलबाई द्वारा जमीन और पेंशन न देने की बात कहने पर वह नाराज हो गया।
14-11-2025 को जब फूलबाई अपने भाई के घर जा रही थीं, तब नरमहुआ के रास्ते में आरोपी ने उन्हें रोककर ईंट से हमला किया और गला दबाकर हत्या कर दी। आरोपी की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त ईंट के टुकड़े बरामद किए गए।
इनकी रही सराहनीय भूमिका
हत्या का खुलास करने में थाना प्रभारी विपिन ताम्रकार, उप निरीक्षक आकाश सिंह राजपूत, प्रियांका मेहरा, रवि सिंह परिहार, सहायक उप निरीक्षक संजय मिश्रा, प्रधान आरक्षक ब्रह्मदत्त तिवारी, अमित श्रीवास्तव, आरक्षक द्वारिका मिश्रा, रवि वर्मा, राहुल अहिरवार, मनीष, प्रिंस सिंह, सुजीत मिश्रा एवं दिलीप गुप्ता की सराहनीय भूमिका रही।