दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। शहर में मोबाइल झपटमारी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। बीती रात सिविल लाईन और विजय नगर थाना क्षेत्रों में दो अलग-अलग वारदातों में बदमाशों ने दो लोगों से उनके महंगे मोबाइल फोन छीनकर फरार हो गए। दोनों ही मामलों में तीन-तीन बाइक सवार युवकों ने घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने दोनों घटनाओं पर अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पहली वारदात: टीटीई का मोबाइल छीना
थाना सिविल लाइंस पहुंचे रंजीत कुमार (48 वर्ष) निवासी सत्यमेव जयते परिसर, ब्लॉक–C, आंबेडकर चौक ने पुलिस को बताया कि वे भारतीय रेलवे में टीटीई के पद पर पदस्थ हैं।
बीती रात करीब 9:20 बजे वे रेलवे स्टेशन से अपने घर की ओर मोबाइल पर बात करते हुए पैदल जा रहे थे। जैसे ही वे बीएसएनएल ऑफिस के सामने पहुंचे, तभी पीछे से तेज रफ्तार से एक मोटरसाइकिल आई, जिसमें तीन अज्ञात युवक सवार थे।
मोटरसाइकिल पर पीछे बैठे युवक ने उनके हाथ से वन प्लस कंपनी का मोबाइल झपट लिया और तीनों युवक बाइक की गति बढ़ाकर मौके से फरार हो गए। घटना से घबराए रंजीत कुमार ने तत्काल पुलिस को सूचना दी।
सिविल लाइंस पुलिस ने उनकी रिपोर्ट पर धारा 304(1) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है।
दूसरी वारदात: विजय नगर में युवक बना शिकार
इसी तरह दूसरी घटना विजय नगर थाना क्षेत्र में हुई। रामकिंकर सिंह राजपूत (42 वर्ष) निवासी विकास नगर, कृषि मंडी विजय नगर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि बीती रात लगभग 9 बजे वे मोबाइल पर बात करते हुए टहलते हुए एसडीआई चौक की ओर जा रहे थे।
जैसे ही वे अग्रलोक प्रॉपर्टी के सामने पहुंचे, पीछे से एक मोटरसाइकिल में सवार तीन अज्ञात युवक आए। मोटरसाइकिल के पीछे बैठे युवक ने उनके हाथ से एप्पल कंपनी का मोबाइल झपट लिया और तीनों युवक पलक झपकते ही फरार हो गए। विजय नगर पुलिस ने मामले में धारा 304(2) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।
लगातार बढ़ रही वारदातों से शहरवासी चिंतित
शहर में इस तरह की वारदातें बढ़ने से लोग दहशत में हैं। दोनों ही मामलों में बदमाशों ने एक जैसे तरीके से मोबाइल झपटकर पुलिस को चुनौती दी है। रात के समय मोबाइल पर बात करते हुए पैदल चलने वालों को निशाना बनाया जा रहा है।
पुलिस का कहना है कि घटनास्थलों के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। बदमाशों की पहचान कर उन्हें जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
पुलिस की अपील
पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि रात के समय सुनसान क्षेत्रों में चलते हुए मोबाइल फोन पर बातचीत करते समय सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम को दें।