Jabalpur News: बेलबाग पुलिस के हत्थे चढ़ा 10 हजार का फरार इनामी बदमाश

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। बेलबाग पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने बम कांड सहित दो मामलों में पिछले 2 वर्षों से फरार चल रहे 10 हजार के इनामी आरोपी सोहन करसा, निवासी प्रेमसागर, को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की तलाश में लंबे समय से पुलिस टीमे लगी थीं और उस पर एसपी जबलपुर द्वारा 10,000 रुपये का इनाम घोषित किया गया था।

थाना बेलबाग प्रभारी वीरेंद्र खटीक ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि इनामी आरोपी सोहन करसा करमचंद चौक इलाके में एक बारात में शामिल होने आया है। सूचना मिलते ही पुलिस ने तुरंत टीम गठित की और मौके पर पहुंचकर रणनीतिक तरीके से घेराबंदी करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

बेलबाग पुलिस अब आरोपी से पूछताछ कर रही है, ताकि उससे जुड़े अन्य मामलों और संभावित सहयोगियों के बारे में जानकारी जुटाई जा सके।

Post a Comment

Previous Post Next Post