Jabalpur News: पति ने पत्नी को बेरहमी से पीटा, घर से निकाला; सीसीटीवी फुटेज सौंपकर महिला पहुँची एसपी ऑफिस

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। शहर में घरेलू हिंसा का चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक पति ने अपनी पत्नी को बेरहमी से पीटकर घर से बाहर फेंक दिया। घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद पीड़िता मंगलवार को एसपी ऑफिस पहुंची और वरिष्ठ अधिकारियों को पूरी घटना से अवगत कराया। एएसपी अंजना तिवारी ने घमापुर थाना प्रभारी को आरोपियों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

पति, सास और ननद पर प्रताड़ना के आरोप

सिद्धबाबा निवासी प्रीति श्रीवास्तव की शादी 16 साल पहले नीरज श्रीवास्तव से हुई थी। प्रीति का कहना है कि शादी के शुरुआती साल ठीक रहे, लेकिन धीरे-धीरे पति शराब पीकर मारपीट करने लगा। आरोप है कि सास और ननद भी पति को प्रताड़ित करने के लिए उकसाती थीं। प्रीति के मुताबिक, पति ने तलाक देने के दबाव में उसे कई बार बेरहमी से पीटा और मायके वालों के कहने पर उसके नाम का पैतृक मकान भी उससे छीन लिया।


बच्चों के सामने की मारपीट, घर छोड़ने की धमकी

14 नवंबर को प्रीति अपने घर पर थी, तभी पति नीरज, जेठ धीरज, नंदोई अरविंद और ननद रानी श्रीवास्तव वहां पहुंचे। अचानक नीरज ने पत्नी को लात-घूंसों से मारना शुरू कर दिया। प्रीति का कहना है कि आरोपियों ने धमकी दी कि अगर वह घर खाली नहीं करेगी तो उसकी जान भी जा सकती है। घटना में महिला के सिर पर गंभीर चोट आई है।

सीसीटीवी फुटेज सौंपा, कार्रवाई शुरू

घायल प्रीति ने पुलिस अधिकारियों को सीसीटीवी फुटेज सौंपते हुए न्याय की गुहार लगाई। एएसपी अंजना तिवारी ने बताया कि फुटेज में मारपीट की पुष्टि हुई है और घमापुर थाना पुलिस को जल्द से जल्द आरोपियों पर कार्रवाई करने निर्देश दिए गए हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post