सदर बाजार फायरिंग कांड के 3 शूटर गिरफ्तार: झांसी-औरैया-भिंड से आए थे बदमाश, व्यापारी बोले–इस बार चाहिए सीधा एनकाउंटर

दैनिक सांध्य बन्धु ग्वालियर। ग्वालियर के सदर बाजार में अंधाधुंध फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले गैंग के तीन आरोपियों को पुलिस ने घटना के 48 घंटे बाद गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपियों में हिमांशु यादव निवासी गुरसराय झांसी, अरविंद यादव निवासी मुरार (गैंगस्टर कपिल यादव का भाई) और अमित यादव शामिल हैं। हिमांशु CCTV फुटेज में ज्वेलरी शॉप के अंदर गोलियां चलाते हुए साफ दिखाई दे रहा है।

पुलिस का कहना है कि छह में से तीन शूटर अभी फरार हैं, जिन पर 10-10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया है। इससे पहले 24 नवंबर की सुबह गैंगस्टर कपिल यादव और उसके साथी अमन यादव को शॉर्ट एनकाउंटर में पकड़ा गया था। इसी गिरफ्तारी के कुछ घंटों बाद बदमाशों ने सदर बाजार में कारोबारी महावीर जैन की दुकान पर ताबड़तोड़ फायरिंग की थी।

व्यापारियों में इससे भारी आक्रोश है। पूर्व विधायक मुन्नालाल गोयल और व्यापारिक संगठनों ने साफ कहा है कि “बहुत हो चुका… इस बार पुलिस से सीधा परिणाम चाहिए, नहीं तो व्यापारी आंदोलन करेंगे।” कई व्यापारियों ने खुले तौर पर एनकाउंटर की मांग उठा दी है।

पुलिस ने CCTV के आधार पर अन्य शातिर बदमाशों की भी पहचान की है। इनमें नितिन यादव, कपिल उर्फ गौतम शर्मा और रामू उर्फ सतेंद्र यादव शामिल हैं—जो झांसी, औरैया, भिंड और मुरैना में छिपे होने की आशंका पर दबिश दी जा रही है। आठ स्पेशल टीमें अलग-अलग जिलों में लगातार छापेमारी कर रही हैं।

घटना के बाद सदर बाजार का सराफा बाजार दहशत में बंद हो गया था, हालांकि मंगलवार को व्यापारियों ने पुलिस कार्रवाई के भरोसे दुकानें खोलीं। चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल ने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर समर्थन का आश्वासन दिया है।

फायरिंग की जड़ आठ साल पुरानी जमीन की दुश्मनी मानी जा रही है। कारोबारी महावीर जैन की करोड़ों की हुई जमीन पर कपिल यादव गैंग की नजर थी। इसी रंजिश में पिछले चार साल में कई बार हमले हो चुके हैं—2023 में जमीन पर फायरिंग, 2024 में पलायन की चेतावनी और कपिल यादव का सरेंडर… लेकिन बाहर आते ही उसने फिर दहशत फैलाना शुरू कर दिया।

सोमवार को हुई फायरिंग में बदमाशों ने 20-25 राउंड गोलियां चलाईं। CCTV के 33 सेकंड के फुटेज में नजर आया कि नकाबपोश आरोपी दुकान में घुसकर तीन गोलियां दागता है। एक गोली का छर्रा आगरा के कैटर्स गुड्डू जैन को भी लगा।

एसएसपी धर्मवीर सिंह ने कहा कि व्यापारी वर्ग निश्चिंत रहे—पूरी ताकत के साथ बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए टीम काम कर रही है और सभी आरोपी जल्द पकड़े जाएंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post