Jabalpur News: कांबिंग गस्त में कई सालों से फरार 303 वारंट तामील

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। शहर में अपराधों पर नकेल कसने और कानून-व्यवस्था को मजबूत करने के लिए पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) के निर्देश पर शुक्रवार रात से शनिवार देर रात तक बड़े पैमाने पर कांबिंग गस्त चलाया गया। यह कार्रवाई 22 नवंबर की रात 9 बजे से 23 नवंबर की रात 2 बजे तक शहर और देहात थाना क्षेत्रों में एक साथ की गई।

कई वर्षों से फरार आरोपी दबोचे, कुल 303 वारंट तामील

कांबिंग गस्त के दौरान गठित विशेष टीमों ने जिलेभर में दबिश देते हुए बड़ी सफलता हासिल की। पुलिस ने 124 गैर-म्यादी वारंट, 89 गिरफ्तारी वारंट और 90 जमानती वारंट तामील किए। कई आरोपी लंबे समय से पुलिस की पकड़ से बचते फिर रहे थे, जिन्हें गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जा रहा है।

उच्च अधिकारियों की मौजूदगी में चला अभियान

इस व्यापक एक्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर आयुष गुप्ता, एएसपी जोन-2 सुश्री पल्लवी शुक्ला, एएसपी ट्रैफिक सुश्री अंजना तिवारी, एएसपी क्राइम जितेन्द्र सिंह सहित सभी सीएसपी/एसडीओपी व थाना प्रभारियों ने अपनी टीमें लेकर भाग लिया।

प्रत्येक टीम का नेतृत्व थाना प्रभारी, उपनिरीक्षक और एएसआई स्तर के अधिकारियों ने किया।

शहरभर में सघन चेकिंग, संदिग्धों पर कड़ी नजर

कांबिंग गस्त के दौरान सक्रिय गुंडे-बदमाशों, संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की गहन चेकिंग की गई। देर रात आने-जाने वालों से पूछताछ की गई तथा रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और मुसाफिरखाना क्षेत्र में विशेष निगरानी रखी गई।

Post a Comment

Previous Post Next Post