Jabalpur Breaking News: मानस भवन में बवाल, कुछ युवकों ने मंच पर चढ़कर की आपत्तिजनक टिप्पणी, किताबें फाड़ीं; भीड़ ने की पिटाई

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। रविवार को मानस भवन में कुशवाहा जन जागृति एवं विकास समिति तथा सम्राट अशोक क्रांति सेना द्वारा आयोजित सामाजिक, शैक्षणिक एवं राजनीतिक जन चेतना महासम्मेलन में अचानक हंगामा खड़ा हो गया।

जानकारी के अनुसार, कुछ युवक अचानक कार्यक्रम स्थल में घुस आए और मंच पर चढ़कर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी। आरोप है कि युवकों ने बुक स्टॉल में रखी किताबों को भी फाड़ दिया। घटना के बाद कार्यक्रम स्थल पर मौजूद लोगों में आक्रोश फैल गया और भीड़ ने संबंधित युवकों की जमकर पिटाई कर दी।

वहीं कांग्रेस विधायक लखन घनघोरिया ने आरोप लगाया कि पुलिस की मौजूदगी में युवकों का इस तरह कार्यक्रम स्थल में घुसकर हंगामा करना दर्शाता है कि घटना पूर्व-नियोजित हो सकती है। विधायक ने यह भी कहा कि पुलिस अधिकारी युवकों को पकड़ने की बजाय यह जांचते रहे कि बुक स्टॉल लगाने के लिए अनुमति ली गई थी या नहीं।

घटनास्थल पर तनाव की स्थिति बनी रही। पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post