दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना रांझी पुलिस ने लूट के एक मामले में फरार आरोपी राजा पटेल को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी रांझी उमेश गोल्हानी के अनुसार, दिनांक 11 मई 2025 की रात को केशव प्रसाद कठेरिया (उम्र 30, निवासी रामनगर) ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट में बताया गया कि वह शाम लगभग 5:30 बजे अपनी पान की दुकान बंद कर घर रामनगर जा रहे थे। रास्ते में शांतिनगर मोड़ के पास मोटरसाइकिल सवार शिब्बू उर्फ नितिन रैकवार और उसके दो साथी आए। उन्होंने केशव को आटो से नीचे उतारकर हाथ-पांव से मारपीट की और उसकी जेब से 8,500 रुपये व गले की चांदी की चैन छीन ली। मारपीट में केशव की वायें आंख के नीचे और पेट में चोट आई। पुलिस ने धारा 309 (6), 3 (5) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू की।
तलाशी के दौरान नितिन रैकवार को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था, जिसने पूछताछ में अपने साथियों सुल्तान खान और राजा पटेल के साथ मिलकर घटना करने की बात स्वीकार की। इसके बाद फरार दोनों आरोपियों की खोजबीन शुरू हुई।
बीती रात विश्वसनीय मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने राजा पटेल उर्फ अभिलाष उर्फ कुंदन (36, पिता मुन्नालाल, निवासी घमापुर) को इमली चौराहा, दुर्गा मंदिर के पास कंचनपुर थाना अधारताल से गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने घटना में शामिल होने और चोरी किए गए पैसे आपस में बांट लेने की बात स्वीकार की। आरोपी ने बताया कि उसे मिले 2,000 रुपये खर्च कर दिए हैं। पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) ने दोनों फरार आरोपियों की गिरफ्तारी पर 5,000 रुपये का ईनाम देने की घोषणा की थी।
Tags
jabalpur
