Jabalpur News: आठनल के पास जुआ खेलते चार युवक गिरफ्तार

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना ओमती पुलिस ने बीती रात पेट्रोलिंग के दौरान छोटी ओमती आठनल के पास ख्वाजा गरीब नवाज कमेटी हॉल कब्रिस्तान के नीचे जुआ खेल रहे चार युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ युवक ताश पत्तों पर रुपये-पैसे का दांव लगाकर जुआ खेल रहे हैं।

 ख्वाजा गरीब नवाज कमेटी हॉल
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार सूचना पर टीम ख्वाजा गरीब नवाज कमेटी हॉल, कब्रिस्तान छोटी ओमती के पास पहुंची, जहां कुछ युवक ताश पर दांव लगाते दिखे। पुलिस को देखते ही युवक भागने लगे, लेकिन घेराबंदी कर चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में उनकी पहचान आकाश विश्वकर्मा (28) निवासी सर्वोदय नगर, आयुष तिवारी (26) निवासी राइट टाउन, पी. हर्षवर्धन (24) निवासी सर्वोदय नगर और मोहम्मद हैदर (29) निवासी घंटाघर पागलखाना मस्जिद के रूप में हुई। पुलिस ने फड़ से कुल 920 रुपए नकद और 52 ताश के पत्ते जप्त किए।

Post a Comment

Previous Post Next Post