Jabalpur News: शादी में गया परिवार, लौटकर देखा बेटी लापता… सुबह घर के पास कुएँ से मिली 32 वर्षीय ऋचा मिश्रा की लाश

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। पनागर थाना क्षेत्र में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां शादी समारोह में गए माता-पिता जब घर लौटे तो उनकी 32 वर्षीय बेटी रहस्यमयी परिस्थितियों में लापता मिली। देर रात की गई तलाश और पुलिस में दर्ज कराई गई गुमशुदगी के बाद आज बुधवार सुबह घर के पास स्थित कुएँ से उसका शव बरामद हुआ। घटना ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है और परिवार गहरे सदमे में है।

शादी समारोह में गए थे माता-पिता, घर में अकेली थी ऋचा

पनागर के सुभाष वार्ड में मकान मालिक सुरेंद्र तिवारी के घर में किराए से रहने वाले सेवानिवृत्त कर्मचारी श्याम बिहारी मिश्रा मंगलवार शाम अपनी पत्नी के साथ एक विवाह समारोह में शामिल होने हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी गए थे। उनकी बेटी ऋचा मिश्रा (32) घर पर अकेली थी।

रात करीब 10:30 बजे जब मिश्रा दंपत्ति घर लौटे तो दरवाजा खुला हुआ था और बेटी घर में नहीं थी। घबराए माता-पिता ने आसपास खोजबीन शुरू की लेकिन ऋचा का कोई पता नहीं चला।

आख़िरी कॉल पिता के मोबाइल पर, जिसे वह उठा नहीं पाए

घर लौटने के बाद जब पिता ने मोबाइल देखा तो पता चला कि बेटी के नंबर से उन्हें एक कॉल आया था। दुर्भाग्य से वह कॉल वह रिसीव नहीं कर सके।

यही बात अब परिवार के लिए सबसे बड़ा दर्द बन गई है—शायद उस समय फोन उठ जाता तो स्थिति कुछ और होती।

रात में दर्ज हुई गुमशुदगी, सुबह खुला मिला कुएँ का ढक्कन

मकान मालिक और पड़ोसियों की मदद से देर रात तक खोजबीन के बाद भी जब ऋचा का पता नहीं चला, तो पनागर पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई।

सुबह पुलिस ने घर के पास ही स्थित कुएँ का ढक्कन खुला देखा तो संदेह गहरा गया।

कुएँ में कांटा डाला गया तो ऋचा का शव उसमें फंसा मिला। पुलिस ने शव को बाहर निकलवाकर पंचनामा कार्रवाई की और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

हर एंगल से जांच कर रही पुलिस

पनागर पुलिस का कहना है कि मामला संदिग्ध है। पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि यह आत्महत्या, दुर्घटना या कुछ और है।

कॉल डिटेल, मोबाइल लोकेशन, घर का माहौल, आस-पड़ोस की गतिविधियों सहित हर पहलू को जांच के दायरे में रखा गया है।

इटावा जाने की थी तैयारी, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

जानकारी के अनुसार, मिश्रा परिवार अगले ही दिन सुबह ऋचा के साथ उत्तरप्रदेश के इटावा जाने वाला था, जहां उन्हें एक विवाद समारोह में शामिल होना था। श्याम बिहारी मिश्रा की दो बेटियाँ और हैं, जिनकी शादी हो चुकी है।

बेटी की अचानक मौत की खबर से मां की हालत बिगड़ गई और वह अर्धबेहोशी की स्थिति में पहुंच गई है। पूरा परिवार और मोहल्ला गहरे शोक में है।

स्थानीय लोगों में दहशत, कई सवालों के जवाब तलाश रही पुलिस

कुएँ से शव मिलने के बाद इस घटना ने इलाके में भय का माहौल पैदा कर दिया है। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुटी हुई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post