ग्वालियर में जमीन विवाद पर फिर फायरिंग: चाचा-भतीजे पर लाठी-डंडों से हमला, बदमाश दहशत फैलाने करते रहे हवाई फायर

दैनिक सांध्य बन्धु ग्वालियर। ग्वालियर में जमीन को लेकर एक बार फिर तनाव और हिंसा बढ़ गई। पुरानी छावनी थाना क्षेत्र के बरा गांव में मंगलवार शाम सरकारी जमीन पर कब्जे को लेकर दो पक्षों में विवाद इतना बढ़ गया कि एक पक्ष के 4–5 बदमाश लाठी-डंडे और बंदूक लेकर पहुंच गए। उन्होंने पहले अजीम हुसैन पर हमला किया और फिर बचाने आए उनके चाचा हामिद हुसैन को भी बेरहमी से पीट दिया।

फायरिंग से मचा हड़कंप

हमलावरों में शामिल रहबर उर्फ छोटू के हाथ में 12 बोर की बंदूक थी। मारपीट के दौरान बदमाश लगातार फायरिंग करते रहे ताकि इलाके में दहशत फैलाई जा सके। उस समय आसपास बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चे मौजूद थे, जो गोलियों की आवाज सुनते ही इधर-उधर छिपकर अपनी जान बचाने लगे। घटना के CCTV फुटेज भी सामने आए हैं।

सरकारी जमीन पर कब्जे को लेकर विवाद

पीड़ित अजीम हुसैन ने पुलिस को बताया कि उसके घर के पास की कुछ शासकीय जमीन पर सुलेमान, सैवाक खान, नायब हुसैन उर्फ टिंकल और रहबर उर्फ छोटू कब्जा करना चाहते हैं। परिवार के विरोध करने पर ही यह हमला किया गया।

पुलिस ने दर्ज किया मामला

हमले के बाद पीड़ित पक्ष थाने पहुंचा। पुलिस ने घायलों का मेडिकल कराकर चार नामजद आरोपियों पर केस दर्ज कर लिया है। पुरानी छावनी प्रभारी डॉ. संतोष यादव ने बताया कि आरोपियों की तलाश की जा रही है और उन्हें जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post