Jabalpur News: आरटीओ चेकपोस्ट बंद होने के बाद कर चोरी पर जबलपुर उड़नदस्ता की बड़ी कार्रवाई, तीन हाइवा जब्त

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। मध्यप्रदेश सरकार द्वारा आरटीओ चेकपोस्ट बंद किए जाने के बाद कर चोरी और अवैध वाहनों के संचालन की शिकायतों को देखते हुए जबलपुर संभागीय परिवहन उड़नदस्ता ने विशेष जांच अभियान चलाया। अभियान के दौरान नेशनल हाईवे, इंटर-डिस्ट्रिक्ट मार्गों, औद्योगिक क्षेत्रों और शहर की सीमाओं पर वाहनों की सघन जांच की गई।

जांच में उड़नदस्ता टीम ने तीन ट्रेलर वाहनों में हाइवा वाहनों को गुजरात ले जाते हुए पकड़ा। यह सभी हाइवा पिछले तीन वर्षों से मध्यप्रदेश में बिना मोटरयान कर जमा किए अवैध रूप से संचालित हो रहे थे। प्रति वाहन 1,02,300 रुपये कर और 4,09,200 रुपये दंड सहित कुल 15,34,500 रुपये की बकाया राशि सामने आई। माननीय न्यायालय के आदेशानुसार इन वाहनों को ट्रेलरों से उतरवाकर आरटीओ परिसर में खड़ा कराया गया।

पकड़े गए वाहनों में ट्रेलर RJ32 GB4896 में हाइवा GJ 12 BX 5045, ट्रेलर RJ27 GD3985 में हाइवा GJ12 BX5360 और ट्रेलर GJ25 U2991 में हाइवा GJ12 BX5315 लोड पाए गए।

उड़नदस्ता प्रभारी ने बताया कि चेकपोस्ट हटने के बाद भी कर चोरी की संभावनाओं पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। मोबाइल फ्लाइंग स्क्वॉड लगातार जांच कर रहा है, ताकि कर चोरी, अवैध परिवहन या नियम उल्लंघन पर तुरंत कार्रवाई की जा सके।

उन्होंने वाहन मालिकों और परिवहन संचालकों से अपील की कि सभी दस्तावेज अद्यतन रखें और समय पर कर जमा करें। नियमों के उल्लंघन पर मोटरयान अधिनियम 1988 और मध्यप्रदेश मोटरयान कराधान अधिनियम 1991 के तहत कठोर कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post