दैनिक सांध्य बन्धु इंदौर। इंदौर से एक प्रेरणादायक खबर सामने आई है, जहाँ बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) नीलू गौड़ ने अपनी ड्यूटी के प्रति ऐसा समर्पण दिखाया, जो प्रशासनिक व्यवस्था में विरले ही देखने को मिलता है। कैंसर से मां के निधन के बावजूद नीलू ने अपना एसआईआर (SIR) का काम नहीं छोड़ा। उनके इस कर्तव्यनिष्ठ रवैये ने पूरे जिले के प्रशासनिक अधिकारियों को प्रभावित किया।
कलेक्टर शिवम वर्मा ने की तारीफ़, बोले—“आप अन्य अधिकारियों के लिए उदाहरण हैं”
जिला कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी शिवम वर्मा बड़ी ग्वालटोली स्थित मतदान केंद्र पहुँचे और नीलू गौड़ से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी। उन्होंने कहा कि प्रशासन इस कठिन समय में उनके साथ खड़ा है। कलेक्टर ने नीलू के कार्य की सराहना करते हुए कहा कि उनका समर्पण अन्य बूथ लेवल अधिकारियों के लिए प्रेरणादायक है।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने बूथ पर मौजूद अन्य अधिकारियों व मतदाताओं से भी फीडबैक लिया। इस परिसर में कुल 8 मतदान केंद्रों पर एसआईआर का काम जारी है, जिसमें से 50% से अधिक काम पूरा हो चुका है।
मां की मौत के बाद भी घर-घर जाकर फॉर्म कलेक्ट करती रहीं
22 नवंबर को सुबह नीलू गौड़ की मां का कैंसर से निधन हो गया। उन्होंने अधिकारियों को सूचना देकर कहा कि अंतिम संस्कार की तैयारी में समय लगेगा, इसलिए वह तब तक अपने फॉर्म कलेक्ट कर लेंगी।
अफसरों ने मना किया, लेकिन नीलू नहीं मानीं। वह कॉलोनी के घरों में जाकर फॉर्म कलेक्ट करती रहीं और फिर मां के अंतिम संस्कार में शामिल हुईं।
नीलू का रिकॉर्ड—540 से अधिक फॉर्म वितरित, 125+ का डिजिटलाइजेशन पूरा
निर्वाचन शाखा के अनुसार नीलू गौड़ 540 से ज्यादा फॉर्म घर-घर पहुंचा चुकी हैं और 125 से अधिक फॉर्म का डिजिटलाइजेशन भी कर चुकी हैं—जो एक बूथ लेवल अधिकारी के लिए उल्लेखनीय उपलब्धि है।
राष्ट्रीय स्तर की सॉफ्टबॉल प्लेयर भी हैं नीलू
नीलू गौड़ राष्ट्रीय स्तर की सॉफ्टबॉल खिलाड़ी हैं और विक्रम अवॉर्ड से सम्मानित हो चुकी हैं। फिलहाल वे वाणिज्यिक कर कार्यालय इंदौर में सहायक ग्रेड-III के रूप में कार्यरत हैं। निर्वाचन कार्यों में उन्हें विधानसभा क्षेत्र इंदौर-5 में BLO की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
वे सुबह से रात 10 बजे तक लगातार घर-घर जाकर फॉर्म भरवाने, कलेक्ट करने और डिजिटलाइज करने का काम कर रही थीं। उनकी लगन और निष्ठा देखकर सभी वरिष्ठ अधिकारी उनकी तारीफ़ कर रहे हैं।