Gwalior News: आईएएस संतोष वर्मा के बयान पर प्रदेशभर में बवाल, ग्वालियर में ब्राह्मण समाज ने किया थाने का घेराव; एफआईआर की मांग तेज

दैनिक सांध्य बन्धु ग्वालियर। भोपाल में अजाक्स के मंच से आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा द्वारा दिए गए विवादित बयान का असर पूरे मध्य प्रदेश में देखने को मिल रहा है। आरोप है कि वर्मा ने ब्राह्मण समाज की बहू-बेटियों को लेकर अभद्र टिप्पणी की, जिसके बाद नाराज ब्राह्मण समाज प्रदेशभर में विरोध प्रदर्शन कर रहा है।

ग्वालियर में प्रदर्शन, मुरार थाने का घेराव

घटना भले ही भोपाल की हो, लेकिन इसका विरोध ग्वालियर तक पहुंच गया। ग्वालियर में रक्षा मोर्चा और ब्राह्मण समाज के सदस्यों ने मुरार थाने का घेराव कर तत्काल आईएएस संतोष वर्मा के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो आंदोलन और अधिक उग्र किया जाएगा।

अजाक्स कार्यक्रम में दिया था विवादित बयान

भोपाल के डॉ. अंबेडकर मैदान में आयोजित अजाक्स की बैठक में नवनिर्वाचित प्रांत अध्यक्ष एवं कृषि विभाग के उपसचिव संतोष वर्मा ने बयान दिया था— "जब तक कोई ब्राह्मण मेरी जाति के लड़के के लिए अपनी बेटी न दे दे, रोटी-बेटी का रिश्ता न बन जाए, तब तक आरक्षण की मांग जारी रहेगी।"

इस बयान के बाद पूरे प्रदेश में आक्रोश फैल गया है। विभिन्न समाजों ने इस टिप्पणी की निंदा की है, जबकि ब्राह्मण समाज के संगठन सड़कों पर उतर आए हैं।

थाने में ज्ञापन सौंपा, पुलिस ने शुरू की जांच

ग्वालियर में समाज के प्रतिनिधियों ने मुरार थाने पहुंचकर सीएसपी अतुल सोनी को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने मांग की कि संतोष वर्मा के खिलाफ तत्काल केस दर्ज किया जाए।

सीएसपी सोनी के अनुसार ज्ञापन में आरोप लगाया गया है कि अजाक्स के एक पदाधिकारी ने अमर्यादित शब्दों का प्रयोग किया। वीडियो और ज्ञापन को जांच में लिया गया है। जांच के बाद आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।”

रक्षा मोर्चा की चेतावनी

रक्षा मोर्चा के अनिल मिश्रा ने कहा कि यदि आरोपित आईएएस पर तुरंत मामला दर्ज नहीं किया गया, तो संगठन राज्यभर में बड़ा आंदोलन करेगा, जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।


Post a Comment

Previous Post Next Post