दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। शहर के रद्दीचौकी क्षेत्र स्थित खूनी नाले में एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान गुलाम निवासी गाजी नगर के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि बीती रात गुलाम किसी कारणवश नाले में गिर गया था। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस और नगर निगम की टीम ने देर रात तक तलाशी अभियान चलाया, लेकिन अंधेरा और तेज बहाव के कारण युवक का पता नहीं चल सका।
आज सुबह क्षेत्रीय पार्षद सफ़ीक हीरा ने मामले की जानकारी मिलते ही खुद मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने तुरंत मजदूरों को लगाकर नाले की सफाई और तलाशी का कार्य शुरू कराया। घंटों की मशक्कत के बाद गुलाम का शव खूनी नाले से बरामद कर लिया गया।
पुलिस द्वारा शव को बरामद करने के बाद पंचनामा कार्रवाई पूरी कर उसे पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेजा गया है।
फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि खूनी नाले के आसपास सुरक्षा दीवार और रेलिंग लगाई जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं दोबारा न हों।
Tags
jabalpur
