दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। महाराजपुर क्षेत्र से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक ने अपने हाथ में जहरीले कोबरा सांप को लपेट लिया। युवक सांप को बार-बार चूमने और उससे खेलने की कोशिश कर रहा था। इस दौरान कोबरा ने युवक को दो से तीन बार डस लिया।
मौके पर फैली दहशत
घटना के दौरान आसपास मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। उन्होंने तुरंत पुलिस और वन विभाग को सूचना दी। कुछ ही देर में वन विभाग की टीम और सर्प विशेषज्ञ धनंजय घोष मौके पर पहुंचे।
घटना अधारताल थाना क्षेत्र के महाराजपुर इलाके की बताई जा रही है।
टीम ने किया रेस्क्यू
मौके पर पहुंची टीम ने देखा कि युवक के एक हाथ में कोबरा सांप था जबकि दूसरे हाथ में धारदार हथियार। स्थिति बेहद खतरनाक थी। टीम ने बड़ी सावधानी से सांप और हथियार दोनों छुड़ाए।
इसके बाद युवक को तुरंत मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज जारी है।
विशेषज्ञों की सलाह
सर्प विशेषज्ञ धनंजय घोष ने बताया कि कोबरा अत्यंत विषैला होता है, और ऐसे मामलों में तुरंत चिकित्सकीय उपचार जरूरी होता है।
उन्होंने नागरिकों से अपील की कि किसी भी परिस्थिति में सांप को पकड़ने या खेलने की कोशिश न करें, बल्कि तुरंत वन विभाग या विशेषज्ञों को सूचना दें।
