दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। जबलपुर के बरेला क्षेत्र में 37 वर्षीय बर्तन व्यापारी सचिन सोनी ने कथित रूप से पत्नी और ससुराल पक्ष की प्रताड़ना से तंग आकर सल्फास खाकर आत्महत्या कर ली। मरने से पहले सचिन ने एक मिनट का वीडियो बनाकर साफ तौर पर कहा कि उसकी मौत के जिम्मेदार पत्नी दिव्यानी सोनी, ससुर सतीष सोनी और साली शिवानी हैं।
वीडियो में कही अंतिम बात
वीडियो में सचिन ने कहा 2018 में सम्मेलन से मेरी शादी हुई थी। पत्नी से मैं बहुत परेशान हूं। मेरी मौत का कारण पत्नी दिव्यानी, ससुर सतीष सोनी और साली शिवानी होगी। इन लोगों के टॉर्चर से मैं परेशान हो चुका हूं।”
खेत में जाकर खाया जहर
यह घटना 1 नवंबर की है। सचिन ने खेत में जाकर सल्फास खा लिया। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने मोबाइल जब्त कर जांच शुरू कर दी है। वीडियो वायरल होने से पहले ही पुलिस ने दिव्यानी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।
अब पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि दिव्यानी के अलावा और कौन लोग सचिन को प्रताड़ित करते थे।
पत्नी का था अफेयर, परिवार के आरोप
मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया कि दिव्यानी का बरेला के ही एक युवक से अवैध संबंध था। जब सचिन को इसकी जानकारी मिली तो उसने पत्नी से पूछताछ की। इस पर दिव्यानी ने उल्टा सचिन पर मारपीट और घरेलू हिंसा के आरोप लगा दिए और थाने में एफआईआर दर्ज कराई।
परिजनों के मुताबिक, दिव्यानी ने सचिन और उसके परिवार को केस में फंसाने की धमकी दी थी। इससे परेशान होकर सचिन ने यह कदम उठाया। बताया जा रहा है कि इससे पहले भी सचिन ने आत्महत्या की कोशिश की थी, लेकिन तब उसे बचा लिया गया था।
दंपति के दो छोटे बच्चे
सचिन की शादी 2018 में मनेरी निवासी दिव्यानी सोनी से सम्मेलन के माध्यम से हुई थी। दंपति के दो छोटे बच्चे हैं — एक पांच साल का और दूसरा एक साल का। शादी के कुछ साल बाद से ही दोनों के बीच विवाद बढ़ने लगे थे।
एएसपी सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि सचिन का एक मिनट का वीडियो सामने आया है। मामले की जांच जारी है। दिव्यानी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। हम यह भी जांच कर रहे हैं कि और कौन लोग इस अपराध में शामिल हैं।
